विश्व पर्यावरण दिवस पर कविता। Simple Poem on Paryavaran in hindi
पर्यावरण पर समर्पित हमारी इस मोहक स्वरचित कविता (swarachit heart touching poem on nature in hindi) के साथ विश्व पर्यावरण दिवस (Vishva Paryavaran Divas 2023) मनाएं। पर्यावरण के लिए जागरूकता और प्रशंसा को प्रेरित करने वाले विचारोत्तेजक छंदों (simple poem on paryavaran in hindi) के माध्यम से प्रकृति की सुंदरता में डूब जाएं।
इस विशेष दिन पर हमें उपलब्ध माँ प्रकृति और पृथ्वी का सम्मान करने के लिए हमसे जुड़ें और एक स्थायी भविष्य को बढ़ावा देने मेंके हमारे प्रयासों में सम्मिलित हो।
विश्व पर्यावरण दिवस पर कविता। Simple poem on paryavaran in hindi, poem on prakriti in hindi, poem on vishva paryavaran divas
Table of Contents
विश्व पर्यावरण दिवस आया है,
प्रकृति का उदय हमें बताया है।
धरती पर अकेले हम नहीं,
यह किसी हीरे से कम नहीं ।
हरियाली का रखा जाना है ख्याल,
वनों को रखना है संभाल।
प्रदूषण से हो रही है वातावरण में कमी,
जिससे हमारी धरती खो रही है अपनी नमी।
पेड़ लगाकर धरती को सजाना है, बच्चों को उसकी सुरक्षा सिखाना है। प्रदूषणमुक्त एक स्वच्छ हमारी धरती, ऐसी धरती का सपना सच कर दिखाना है
— A swarachit kavita in hindi by Anchal Brijesh Maurya
एक बार फिर बसंत आया। Ek baar phir Basant aaya: Poem on Prakriti in Hindi, short poem on nature in hindi:
फिर एक बार बसंत आया
लेकिन वक्त कहाँ किसी पे
और किसको नजर आया
कि एक बार फिर बसंत आया
एक दिन धारा ये सोच रही है
कि क्या मैंने आशिक पाया
एक सूरज सा धधक रहा
और एक की शीतल छाया
— A swarachit kavita in hindi by Aditya ‘Chirag’
ऐसे ही अन्य प्रकृति पर कविताओं के लिए हमारे Poem on Nature in Hindi वेब पेज को विजिट करना और पढ़ना ना भूलें।
Leave a Reply