एक अहंकारी नन्हा पौधा। Ek Ahankaaree Nanha Paudha: Learning the Importance of Humility

एक अहंकारी नन्हा पौधा। Ek Ahankaaree Nanha Paudha: Learning the Importance of Humility

Ek Ahankaaree Nanha Paudha बच्चों के लिए एक हिंदी कहानी (Bedtime stories for kids in hindi) है जो अहंकार के खतरों पर एक मूल्यवान सबक सिखाती है। यह Short Story in Hindi एक ऐसे पौधे की है जो बहुत ही अहंकारी है और सूरज की किरणों और बारिश की बूंदों को अपने पास नहीं आने देता जिससे वह मुरझाने लगता है।

उसे बाद में विनम्रता के महत्व और बढ़ने और पनपने के लिए दूसरों के साथ सहयोग करने की आवश्यकता का एहसास होता है। सोने के समय की यह आकर्षक कहानी बच्चों में विनम्रता और सहयोग का मूल्य जगाने का एक शानदार तरीका है।

एक अहंकारी नन्हा पौधा। Ek Ahankaaree Nanha Paudha: Bedtime stories for kids in hindi, Short Story in Hindi:

एक नन्हा सा पौधा एक अंधेरे कोने में रहता था । एक दिन उसने अपने पास किसी के आने की आहट सुनी । उसने पूछा कौन है?

जवाब आया मैं वर्षा कि नन्हीं बूंद हूं, कृपया मुझे अपने पास आने दीजिए ।

नन्हा पौधा –  नहीं, बिल्कुल नहीं! नन्हे पौधे ने गुस्से से कहा । और बेचारी वर्षा की नन्ही सी बूंद रोते हुए वहां से चली गई ।

कुछ देर बाद नन्हें पौधे को एक और हल्की सी आहट सुनाई दी ।

नन्हा पौधा –  कौन है अब? नन्हें पौधे ने फिर गुस्से में पूछा ।

मैं सूर्य की किरण हूं… नए आगंतुक ने जवाब दिया ।

नन्हा पौधा –  मुझे किसी की कोई जरूरत नहीं, तुम लोग मुझे क्यों परेशान कर रहे हो । नन्हे पौधे ने गुस्से में कहा ।

कुछ समय बाद नन्हे पौधे की पत्तियां मुरझाने लगी और उसकी कोमल डालियां सूखने लगी । वह नन्हा पौधा बहुत उदास रहने लगा । फिर एक दिन उसने चिड़ियों के चहचहाने और गाने की आवाज सुनी । उसे सुनकर वो बाहर आया ।

उसने देखा बाहर और सभी पौधों में रंग बिरंगे फूल खिले हैं । फूलों पर रंग बिरंगी तितलियां मँडरा रही हैं और उनकी सुगंध हवा में चारों ओर फैली हुई है । ये बसंत का मौसम था । अब उस नन्हे पौधे को अपनी गलती का एहसास हो गया ।

अगली बार फिर जब उसके पास वर्षा की नन्हीं बूंदे और सूर्य की किरणें आई तो उसने उनका पूरे दिल से स्वागत किया ।

और फिर कुछ दिनों बाद उस नन्हे पौधे में भी सुंदर रंग बिरंगे फूल खिले जिसके लिए उसने वर्षा की नन्हीं बूंद और सूर्य की किरणों को धन्यवाद दिया ।

एक अहंकारी नन्हा पौधा कहानी से सीख। Moral from this Bedtime stories for kids in hindi, Short Story in Hindi, Hindi Story for Kids:

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें घमंड बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। घमंड करने से सिर्फ हमारा खुद का ही नुकसान होता है जिसे तो शुरू में हम नहीं देख पाते हैं लेकिन बाद में इस बात को लेकर हमें पश्चाताप होता है। इसीलिए घमंडी होने से बचे और हमेशा विनम्र रहें और दूसरों का शुक्रिया अदा करें उनके अच्छे कार्यों के लिए।


एक अहंकारी नन्हा पौधा। Ek Ahankaaree Nanha Paudha: Bedtime stories for kids in hindi, Short Story in Hindi

अपने बच्चों को ऐसी ही सुंदर और मजेदार बेड टाइम स्टोरीज सुनाने के लिए हमारे Bedtime Stories for Kids in Hindi को पढ़ना ना भूलें।


नोट: यहां साझा की गई प्रेरक या नैतिक कहानी मेरी मौलिक रचना नहीं है, मैंने इसे पहले भी पढ़ा है और मैं अपने विचारों और सीखों को शामिल करने के बाद बस इसका हिंदी संस्करण प्रदान कर रहा हूं।

Note: This Bedtime story or Moral Story shared here is not my original creation, I have read it before and I am just providing the Hindi version of it after including my own thoughts and learnings.


आँचल बृजेश मौर्य चाय के पल की संस्थापक के साथ-साथ इस वेबसाइट की प्रमुख लेखिका भी है। उन्होंने ललित कला (फाइन आर्ट्स – Fine Arts) में स्नातक, संगीत में डिप्लोमा किया है और एलएलबी की छात्रा (Student of LLB) है।ललित कला (फाइन आर्ट्स) प्रैक्टिस और अपनी पढ़ाई के साथ साथ, आंचल बृजेश मौर्य विभिन्न विषयों जैसे महिला सशक्तिकरण, भारतीय संविधान, कानूनों और विनियमों इत्यादि पर ब्लॉग लिखती हैं। इसके अलावा उनकी रुचि स्वरचित कहानियां, कविताएं, बच्चों के लिए कहानियां इत्यादि लिखने में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*