WhatsApp वाला प्यार। WhatsApp Wala Pyar: A Swarachit Kavita on Love

WhatsApp वाला प्यार। WhatsApp Wala Pyar: A Swarachit Kavita on Love

WhatsApp Wala Pyar आदित्य ‘चिराग’ की एक स्वरचित कविता (swarachit kavita in hindi) है जो आज की नयी जनरेशन के रोमांटिक लव और फीलिंग को प्रस्तुत करता है।

WhatsApp Wala Pyar: A Swarachit Kavita

तेरे नाम की Emoji बनाने लगी हूँ,
GIF में तुझको सजाने लगी हूँ ।
इंतजार रहता है तेरे फोटो पर हरी बिंदी का,
और Last Seen भी देख के मुस्कुराने लगी हूँ ।
तेरे नाम की Emoji बनाने लगी हूँ…

दो दिन के भेजे Message के जवाब का-
भी इंतजार रहता है, और रोज Chat
लिख-लिख कर मिटाने लगी हूँ ।
जब भी बदलते हो Profile Pic अपनी,
Screen Shot से उसको चुराने लगी हूँ ।
Wallpaper पे  उसको लगाने लगी हूँ,
GIF में तुझको सजाने लगी हूँ ॥…

तेरे Status पे  लगते गानों को,
गीत अपने बनाने लगी हूं,
तेरा नाम सभी से छुपाने लगी हूं ।
कोई समझ ना ले सुध मेरी, इसलिए
रोज नया Ringtone लगाने लगी हूं ।
कभी गलती से भी Switch off ना हो
जाए मेरा फोन, इसलिए
50% परसेंट पे  ही Charging लगाने लगी हूं ॥

तेरे नाम की Emoji बनाने लगी हूं...

WhatsApp वाला प्यार। WhatsApp Wala Pyar: A Swarachit Kavita on Love

ऐसे ही अन्य प्रेरणादायक कविताओं के लिए हमारे Swarachit Kavita वेब पेज को विजिट करना और पढ़ना ना भूलें।

ऐसी ही अन्य कविताओं को यूट्यूब में देखने के लिए हमारे Chai ke Pal YouTube लिंक को क्लिक कीजिए।


आदित्य जी सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक ( बी.टेक इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी) हैं और वर्तमान में आईटी क्षेत्र में कार्यरत हैं। साहित्य और कविताओं में उनकी रुचि बचपन से ही थी और अब अपनी रचनाओं को चाय के पल के माध्यम से आप पाठकों तक पहुंचाने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*