आपको क्या बनना हैं – What you want to be: A Tale of Becoming a Good Human

आपको क्या बनना हैं – What you want to be: A Tale of Becoming a Good Human

आपको क्या बनना हैं (What You Want To Be) बड़े होकर, यह आज की पीढ़ी के बच्चों के लिए एक अहम सवाल बन गया है। आज के इस तेजी से बदलते दौर में हमें अपने बच्चों को बचपन से ही सीख देनी चाहिए कि एक अच्छा और बेहतर इंसान बनना क्यो जरूरी है जब भी हम उनसे बात करें कि आपको क्या बनना हैं बड़े होकर? फिर चाहे वो किसी भी पेशे या फील्ड में बड़े हो कर काम करें।

आइए जानते हैं कि शिवांक को क्या सीख मिली जब वह अपने शिक्षक से बात कर रहा था और उन्होंने पूछा कि आपको क्या बनना हैं?

आपको क्या बनना हैं – What You Want to Be: Bedtime Story for Kids in Hindi, Hindi Kahaniya for Kids:

आज शिवांक का जन्मदिन था । बहुत सारे लोग आए । शिवांक के दोस्त और उनकी अध्यापिका भी आई थी । शिवांक की अध्यापिका उससे बातें कर रही थी । उन्होंने शिवांक से पूछा, तुम बड़े होकर क्या बनना चाहते हो?

शिवांक ने कहा मैं अपने भाई की तरह डॉक्टर बनना चाहता हूं ताकि सब की बीमारी दूर कर सकूं ।

लेकिन टीचर मैं अपने पापा की तरह इंजीनियर भी बनना चाहता हूं ताकि देश की आधारभूत संरचना (Basic Infrastructure) को विकसित कर सकूं ।

मैं अपनी मां की तरह एक लेखक भी बनना चाहता हूं ताकि मेरी कहानी से सबका मनोरंजन हो सके ।

मैं अपनी बहन की तरह कलाकार बनकर सुंदर चित्र भी बनाना चाहता हूं ।

लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या बनू ।

कोई बात नहीं शिवांक, आपके पास अभी समय है क्योंकि अभी तो आप सिर्फ 5 साल के हैं ।

अभी आपको अपने इस सुनहरे बचपन का आनंद लेना है और अपने माता-पिता की बातों को मानना है एक अच्छे बच्चे की तरह ।

बड़े होकर आप अपनी इच्छा अनुसार चाहे जो बने लेकिन देश सेवा करना ना भूले और सबसे महत्वपूर्ण ये है कि एक अच्छा इंसान बने ।

आपको क्या बनना हैं कहानी से शिक्षा। Moral of What You Want to Be Bedtime Story for Kids in Hindi:

एक अच्छा इंसान होना निश्चित रूप से महत्वपूर्ण और सही विकल्प है । इसके लिए जरूरी है कि हम सत्यनिष्ठा, सम्मान, सही काम करें, दूसरों को प्राथमिकता दें, त्याग करें, दूसरों की परवाह करें और जरूरतमंद लोगो लिए खड़े हों।

हमें अपने बच्चों को बचपन से ही एक अच्छा इंसान बनाने की तरफ प्रेरित करना चाहिए फिर चाहे वो किसी भी पेशे या करियर को चुने।

यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे सबसे अच्छे हों, उनसे बेहतर हों। दुनिया भर में अधिकांश माता-पिता शिक्षा, ग्रेड, खेल, पेशा (profession) और संस्कृति से जुड़ी गतिविधियों जैसे गायन, नृत्य और फ़ुटबॉल पर ध्यान केंद्रित करते है । हम उन्हें मन लगाकर पढ़ने और समय पर गृहकार्य पूरा करने के लिए कहते हैं। लेकिन ऐसा करने में हम अक्सर उन्हें अच्छा और दयालु इंसान बनने के महत्व को बताना भूल जाते हैं।


अपने बच्चों को ऐसी ही सुंदर और मजेदार बेड टाइम स्टोरीज सुनाने के लिए हमारे Bedtime Stories for Kids in Hindi को पढ़ना ना भूलें।


आँचल बृजेश मौर्य चाय के पल की संस्थापक के साथ-साथ इस वेबसाइट की प्रमुख लेखिका भी है। उन्होंने ललित कला (फाइन आर्ट्स – Fine Arts) में स्नातक, संगीत में डिप्लोमा किया है और एलएलबी की छात्रा (Student of LLB) है।ललित कला (फाइन आर्ट्स) प्रैक्टिस और अपनी पढ़ाई के साथ साथ, आंचल बृजेश मौर्य विभिन्न विषयों जैसे महिला सशक्तिकरण, भारतीय संविधान, कानूनों और विनियमों इत्यादि पर ब्लॉग लिखती हैं। इसके अलावा उनकी रुचि स्वरचित कहानियां, कविताएं, बच्चों के लिए कहानियां इत्यादि लिखने में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*