फुर्सत नहीं है। Phursat Nahin Hai: Heart Touching Love Poems in Hindi

फुर्सत नहीं है। Phursat Nahin Hai: Heart Touching Love Poems in Hindi

फुर्सत नहीं है (Phursat Nahin Hai) अंचल बृजेश मौर्य की एक ऐसी स्वरचित दिल को छू लेने वाली प्रेम कविता (Swarachit Heart Touching Love Poems in Hindi) जो यह दर्शाती है कि आज की इस भागती जिंदगी में जरूरी नहीं है कि प्यार वैसा ही हो जैसा कुछ सालो पहले था या कविताएं और कहानियां में होता है या जैसा हम सिनेमा में देखते हैं।

प्यार कभी खत्म नहीं होता है और न ही कम होता है, बस वो समय और जिम्मेदारियों के साथ ठहर जाता है या जाहिर करने का तरीका बदल जाता है। तो आइए इस स्वरचित कविता (swarachit kavita in hindi) में अपने मन को सराबोर कर दें।

फुर्सत नहीं है । Phursat Nahin Hai: A swarachit kavita in hindi

ना छेड़ो मेरे मन के तार, कि मोहलत नहीं है ।
मुझे प्यार करने की फुर्सत नहीं है ।

तेरी बिंदी, कंगन, पायल में मेहनत बहुत है ।
बाहों में बाहें डाल, चलने की हसरत नहीं है ।
कि मुझे प्यार करने की फुर्सत नहीं है ॥

ना छेड़ो मेरे मन के तार, कि मोहलत नहीं है ।
मुझे प्यार करने की फुर्सत नहीं है ॥

बिजली, पानी और राशन का, हिसाब है करना ।
पल पल याद आता है, E.M.I है भरना ।
आंखों में आंखें डाल, वह नौका विहार ।
झीलों किनारे घंटों ठहर जाने का प्यार ।
यह याद करने की, अब मेरी जुर्रत नहीं है ॥

कि मुझे प्यार करने की फुर्सत नहीं है ।
कि मुझे प्यार करने की फुर्सत नहीं है…

ऐसे ही अन्य प्रेरणादायक कविताओं के लिए हमारे Swarachit Kavita वेब पेज को विजिट करना और पढ़ना ना भूलें।


आँचल बृजेश मौर्य चाय के पल की संस्थापक के साथ-साथ इस वेबसाइट की प्रमुख लेखिका भी है। उन्होंने ललित कला (फाइन आर्ट्स – Fine Arts) में स्नातक, संगीत में डिप्लोमा किया है और एलएलबी की छात्रा (Student of LLB) है।ललित कला (फाइन आर्ट्स) प्रैक्टिस और अपनी पढ़ाई के साथ साथ, आंचल बृजेश मौर्य विभिन्न विषयों जैसे महिला सशक्तिकरण, भारतीय संविधान, कानूनों और विनियमों इत्यादि पर ब्लॉग लिखती हैं। इसके अलावा उनकी रुचि स्वरचित कहानियां, कविताएं, बच्चों के लिए कहानियां इत्यादि लिखने में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*