फुर्सत नहीं है। Phursat Nahin Hai: Heart Touching Love Poems in Hindi
फुर्सत नहीं है (Phursat Nahin Hai) अंचल बृजेश मौर्य की एक ऐसी स्वरचित दिल को छू लेने वाली प्रेम कविता (Swarachit Heart Touching Love Poems in Hindi) जो यह दर्शाती है कि आज की इस भागती जिंदगी में जरूरी नहीं है कि प्यार वैसा ही हो जैसा कुछ सालो पहले था या कविताएं और कहानियां में होता है या जैसा हम सिनेमा में देखते हैं।
प्यार कभी खत्म नहीं होता है और न ही कम होता है, बस वो समय और जिम्मेदारियों के साथ ठहर जाता है या जाहिर करने का तरीका बदल जाता है। तो आइए इस स्वरचित कविता (swarachit kavita in hindi) में अपने मन को सराबोर कर दें।
फुर्सत नहीं है । Phursat Nahin Hai: A swarachit kavita in hindi
ना छेड़ो मेरे मन के तार, कि मोहलत नहीं है । मुझे प्यार करने की फुर्सत नहीं है । तेरी बिंदी, कंगन, पायल में मेहनत बहुत है । बाहों में बाहें डाल, चलने की हसरत नहीं है । कि मुझे प्यार करने की फुर्सत नहीं है ॥ ना छेड़ो मेरे मन के तार, कि मोहलत नहीं है । मुझे प्यार करने की फुर्सत नहीं है ॥ बिजली, पानी और राशन का, हिसाब है करना । पल पल याद आता है, E.M.I है भरना । आंखों में आंखें डाल, वह नौका विहार । झीलों किनारे घंटों ठहर जाने का प्यार । यह याद करने की, अब मेरी जुर्रत नहीं है ॥ कि मुझे प्यार करने की फुर्सत नहीं है । कि मुझे प्यार करने की फुर्सत नहीं है…
ऐसे ही अन्य प्रेरणादायक कविताओं के लिए हमारे Swarachit Kavita वेब पेज को विजिट करना और पढ़ना ना भूलें।
Leave a Reply