मौका। Mauka: A Swarachit Kavita in Hindi on Love Proposal

मौका। Mauka: A Swarachit Kavita in Hindi on Love Proposal

मौका (Mauka) एक स्वरचित कविता (Swarachit Kavita in Hindi) है, जो एक प्रस्ताव के दौरान दो प्रेमियों के बीच अंतरंग बातचीत (internal talk) को दर्शाती है। अपनी विचारोत्तेजक कल्पना और हार्दिक छंदों के साथ, यह मर्मस्पर्शी कविता इस विशेष क्षण की घबराहट की प्रत्याशा, उत्साह और कोमलता बहुत ही अच्छी तरह वर्णन करती है।

मौका। Mauka: A Swarachit Kavita

नयनों की भृकुटि तनिक टेढ़ कर ,
नयनों के बाण चलाओ ना l
छलनी हो जाता हृदय  मेरा,
तीखे से बोल सुनाओ ना ll

साहिल पे तेरी डुंगरी  का ,
पतवार भी मैं  बन जाऊंगा l
तेरे मुस्कान की खातिर मैं,
तारे भी तोड़ के लाऊंगा ll

तारों का मोह नहीं हमको,
बस विश्वास यही दिखला देना l
कलपाया था जो मेरा प्यार,
जा के घर पे बतला देना ll

यदि अबकी भी ना कर पाए तो,
पतवार वहीं तुम जला देना l
साहिल पे और भी नाविक हैं,
है उनको भी  मौका देना ll

ऐसे ही अन्य प्रेरणादायक कविताओं के लिए हमारे Swarachit Kavita वेब पेज को विजिट करना और पढ़ना ना भूलें।


आदित्य जी सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक ( बी.टेक इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी) हैं और वर्तमान में आईटी क्षेत्र में कार्यरत हैं। साहित्य और कविताओं में उनकी रुचि बचपन से ही थी और अब अपनी रचनाओं को चाय के पल के माध्यम से आप पाठकों तक पहुंचाने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*