डिस्क्लेमर। Disclaimer

Chai ke Pal वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विषयों पर लिखना एवं उन्हें प्रकाशित करना हैं ताकि आप पाठकों के लिए ऐसे Hindi Contents उपलब्ध कराना है जो मनोरंजक और ज्ञानवर्धक दोनों हो। हमारे द्वारा इस ब्लॉग में लिखने का उद्देश्य सिर्फ आम जनता तक जानकारी पहुँचाना है।

इस पर प्रकाशित की गई सभी जानकारी चाय के पल की जानकारी हैं लेकिन विषय की सत्यता की ज़िम्मेदारी इस साइट की नहीं हैं। इस वेबसाइट का उद्देश्य विभिन्न विषयो पर अपने पाठको को जानकारी देना हैं, परंतु यह जानकारी सम्पूर्ण हैं, या नहीं अथवा कितनी सही एवं सटीक हैं, इसका ज्ञान इस साइट के लेखकों को नहीं हैं, इसलिए चाय के पल कंटैंट की ज़िम्मेदारी लेने में असमर्थ हैं।

अगर आप चाय के पल के लेख और दी गई जानकारी को आधिकारिक सूचना की तरह देखते हैं, अथवा इसका उपयोग आधिकारिक रिफरेंस (official references) के रूप में करते हैं, तो इससे आने वाले अच्छे एवं बुरे परिणामों की ज़िम्मेदारी केवल आपकी और आपकी ही होगी। चाय के पल किसी भी तरह के परिणाम की ज़िम्मेदारी नहीं लेगा, अर्थात पाठकों से विनम्र निवेदन हैं कि वे चाय के पल पर प्रकाशित होने वाली जानकारी को आधिकारिक तौर पर सत्य ना समझे।

हम इस साईट में आने वाले अपने सभी पाठकों से निवेदन करते है कि किसी भी योजना से जुड़ी शिकायत या प्रश्न करने के लिए आप योजना से जुड़े विभाग या अधिकारी की वेबसाइट में जाएँ, और वहां अपनी परेशानी को लिखें। इस वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में अपनी कोई पर्सनल आईडी जैसे आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स या मोबाइल नंबर नहीं लिखे। हर एक कमेंट, मेसेज का जबाब देना हमारे लिए मुमकिन नहीं है।

विभिन्न विषयों पर सभी जानकारी देने के उद्देश्य से चाय के पल पर अन्य साइट के लिंक दिये जाते हैं, जिन्हे आप एक्सटर्नल लिंक के रूप में देख सकते हैं, हमारी कोशिश हैं कि हम आपको सही साइट का लिंक दे, लेकिन हम इस बात की ज़िम्मेदारी नहीं लेंगे। दूसरी साइट पर लिखी गई जानकारी की सत्यता की ज़िम्मेदारी भी चाय के पल की नहीं होगी । और इसके साथ ही जब आप चाय के पल से किसी अन्य साइट पर जाते हैं, तो ध्यान रखे कि उस साइट की अपनी टर्म्स एंड पॉलिसी (terms, conditions and policy) होगी जिसकी ज़िम्मेदारी चाय के पल की नहीं होगी।

इस तरह यह साइट लिखे गये कंटैंट की प्रमाणकता की ज़िम्मेदारी नहीं लेती हैं । साइट पर लिखे गये नियम एवं शर्ते समय के अनुसार बिना किसी पूर्व सूचना के बदले जा सकते हैं ।