बहुत याद आता है। Miss that A Lot Poem in Hindi A Swarachit Kavita
दोस्तो, जो हमें सब से प्रिय होते हैं, हमारे दिल के बेहद करीब होते हैं उनकी छोटी छोटी हरकतों पर हम गौर नहीं करते हैं। लेकिन जब वो हमारे पास नहीं होते (चाहे बहुत कम समय के लिए ही) या वो लम्हा गुजर जाने के बाद वही छोटी छोटी हरकतें हमें बहुत याद आती है (We Miss that Alot) और हमारे लबों पे मुस्कान लेके आती है।
ऐसी ही एक स्वरचित कविता (swarachit kavita in hindi) आप लोगो के लिए आंचल बृजेश मौर्य की कलम से….
बहुत याद आता है – Miss that A Lot: A Swarachit Kavita in Hindi
बहुत याद आता है तेरा वो रूठ जाना, वो छोटी-छोटी बातों पर मुंह फुलाना। तेरा रूठ कर मुझे यू सताना, मेरे रूठ जाने पर खुद ही मान जाना ॥
बहुत याद आता है तेरा वो रूठ जाना । बहुत याद आता है तेरा वह रूठ जाना
कभी दादी नानी सी बातें करना, कभी बच्चों की तरह हठ कर जाना। कभी ठंडे ठंडे बर्फ के गोले खाना, कभी खट्टी मीठी गोलियों के लिए इठलाना॥ तेरा वह धीरे से मुस्कुराना, मुस्कुरा कर नजरें घुमाना।
बहुत याद आता है तेरा वह रूठ जाना, बहुत याद आता है...
ऐसे ही अन्य प्रेरणादायक कविताओं के लिए हमारे Swarachit Kavita वेब पेज को विजिट करना और पढ़ना ना भूलें।
Leave a Reply